Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 07 जनवरी (हि.स.)। रणनीतिक मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन ताजा बर्फबारी और फिसलन भरी सड़कों के कारण सड़क अभी भी बंद है।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अपनी 79 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी (आरसीसी) पुंछ के माध्यम से लगभग 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित पीर की गली से सड़क को फिर से खोलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। शोपियां-पुंछ मार्ग पर मुगल रोड पर यातायात 31 दिसंबर से निलंबित है, जिसमें शोपियां होते हुए पुंछ से कश्मीर जाने वाला महत्वपूर्ण मार्ग भी शामिल है। लगातार बर्फबारी और बर्फीली परिस्थितियों के कारण वाहनों का आवागमन असुरक्षित हो गया है।
खराब मौसम और दुर्गम भूभाग के बावजूद बीआरओ कर्मी भारी मशीनों के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, ताकि बर्फ की मोटी परतें हटाकर सड़क को जल्द से जल्द यातायात के लिए तैयार किया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि मुगल रोड को फिर से खोलना सर्वाेच्च प्राथमिकता है, क्योंकि यह कश्मीर घाटी और पीर पंजाल क्षेत्र के बीच एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक संपर्क मार्ग है।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता