Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। यूनस्को वल्र्ड हैरिटेज सिटी जयपुर की विरासत, स्वच्छता एवं सौन्दर्य को सहेजने, संरक्षित रखने के उद्देश्य से अधिकारियाें ने बुधवार काे परकोटे, पर्यटन व हैरिटेज स्थलों बाजारों की सफाई व्यवस्था का गहन व्यापक निरीक्षण किया।
शासन सचिव रवि जैन ने टीम सहित सर्वप्रथम अजमेरी गेट से सफाई व्यवस्था का दौरा प्रारंभ किया। इसके पश्चात् चांदपोल, छोटी चौपड, बड़ी चौपड, रामगंज, जौहरी बाजार, संजय बाजार की सफाई व्यवस्था देखी । लगभग 2 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में पैदल दौरा कर अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर सफाई व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया। निरीक्षण के दौरान शासन सचिव रवि जैन ने स्पष्ट किया कि यूनेस्को वल्र्ड हैरिटेज सिटी का दर्जा केवल पहचान नहीं, बल्कि एक बडी जिम्मेदारी है। शहर को संरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाए रखने के लिए धरातल पर ठोस एवं सतत प्रयास आवश्यक है। उन्होंने अस्थायी एवं अवैध अतिक्रमणों को तुरंत हटाने, खुले में कचरा डालने वालों के विरूद्ध सख्त कारवाई करने तथा चारदीवारी क्षेत्र में सौंदर्यकरण कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया की इस दौरे का मुख्य उदेश्य युनस्को वल्र्ड हैरिटेज सिटी के स्वरूप को संरक्षित रखने तथा उसे और अधिक निखारना है। चारदीवारी के स्वरूप व सौन्दर्य को बढ़ाया जाकर अस्थाई अतिक्रमणों पर रोक लगाना, खुले में कचरा डालने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शासन सचिव ने अजमेरी गेट पहुच कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिन दुकानों के पास डस्टबिन नहीं रखे मिले उनका तुरंत चालान काटने के निर्देश दिए। टिक्की वालों के रास्ते पर गंदगी मिलने पर संबंधित सी.एस.आई. पर नाराजगी जाहिर की तथा उस स्थान पर तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद भी चांदपोल पहुचें वहां पर अस्थाई अतिक्रमण पर तत्काल रूप से कार्रवाई करने तथा खुले में कचरा डालने वालो पर भारी जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। इसके पश्चात छोटी चौपड, बड़ी चौपड, रामगंज, जौहरी बाजार, संजय बाजार सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। संजय बाजार के कई स्थानों पर गंदगी देखकर सी.एस.आई. को डांट लगाई तथा 17 सी.सी. का नोटिस देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अस्थाई और अवैध अतिक्रमणों को हटाने, खराब पडी लाइटों को ठीक करने, मुख्य स्थानों पर फुलवारी, ग्रीनरी लगाकर उनका सौन्दर्यकरण, आवश्यक सिविल कार्यो को करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शासन सचिव ने आमजन से संवाद किया शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए जनभागीदारी की भी अपील की। उन्होंने अपील की कि नागरिक खुले में कचरा न डालें, सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करें व ऐतिहासिक जयपुर शहर की विरासत को सहजने में प्रशासन का सहयोग करें। वर्तमान में पर्यटन सीजन पीक पर है। देश दुनिया से हजारो पर्यटक शहर घूमने आ रहे है। इस लिए जयपुर शहर की विरासत को संरक्षित रखने तथा सौन्दर्य को बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश