राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी जूनियर बॉल बैडमिंटन टीमों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। 70वीं जूनियर लड़कों व लड़कियों की राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों के तहत हिमाचल प्रदेश की बॉल बैडमिंटन टीमों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंडी जिला के बलद्वाड़ा स्थित बैडमिंटन ग्राउंड मटियारा में आयोजित किया
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम।


मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। 70वीं जूनियर लड़कों व लड़कियों की राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों के तहत हिमाचल प्रदेश की बॉल बैडमिंटन टीमों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंडी जिला के बलद्वाड़ा स्थित बैडमिंटन ग्राउंड मटियारा में आयोजित किया गया। पहली जनवरी से 7 जनवरी तक यह आयोजन मदन सिंह ठाकुर, राजेंद्र कुमार, सुरेश कुमार एवं महेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराते हुए तकनीकी व शारीरिक दक्षता पर विशेष ध्यान दिया गया।

वहीं कोच मदन सिंह ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत के साथ अपने खेल कौशल में उल्लेखनीय सुधार किया है, जिससे आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। लड़कों की टीम में सर्वश्री यश ठाकुर, समन राव, रोहित कौंडल, जतिन ठाकुर, ध्रुव ठाकुर, कृष्णा ठाकुर एवं अतुल कुमार जिला मंडी से, जबकि प्रियांश सूद कांगड़ा से तथा कृष्णा शर्मा व शिवम शर्मा जिला बिलासपुर से शामिल हैं। वहीं लड़कियों की टीम में मिस अर्चिता, अर्शिता, मानवी, नेहा, दीक्षा कुमारी जिला मंडी से, जन्नत ठाकुर व सभा ठाकुर जिला ऊना से, वैषाली व नेहा कुमारी जिला बिलासपुर से तथा मन्नत जिला हमीरपुर से प्रतिभागी रहीं। यह टीम 28 जनवरी से 1 फरवरी तक इरोड (तमिलनाडु) में होने जा रही 70वीं नेशनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। समापन समारोह की अध्यक्षता बी.एल. गोयल अध्यक्ष तथा के.सी. ठाकुर महासचिव बॉल बैडमिंटन संघ ने की, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा