Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से सम्बद्ध महाविद्यालयों के 11 पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल बुधवार की शाम को घोषित किया गया है। यह जानकारी सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने दी।
सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के 11 पाठ्यक्रमों एम०एससी० (बायोकेमिस्ट्री) प्रथम व तृतीय सेमेस्टर,एम०एससी० (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर,एम0एससी0 (वनस्पति विज्ञान) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर,एम0एससी0 ( रसायन विज्ञान) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एम0एससी0 (इलेक्ट्रॉनिक्स) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एम०एससी० (भूगोल) तृतीय सेमेस्टर, एम०एससी० (मैथमेटिक्स) प्रथम सेमेस्टर, एम०एससी० (माइक्रोबायोलॉजी) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एम०एससी० (फिज़िक्स) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एम0एससी0 (स्टेटिस्टिक्स) तृतीय सेमेस्टर, एम0एससी0 (जन्तु विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर की सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। शेष पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल शीघ्र घोषित किया जायेगा। सम्बन्धित छात्र- छात्रायें स्वयं समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर परीक्षाफल देख सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद