राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स का 20 मार्च से होगा आगाज
200 से अधिक स्टॉल्स लगेंगी और 30 हजार आगंतुक लेंगे हिस्सा
राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स का 20 मार्च से होगा आगाज


जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के औद्योगिक और व्यापारिक परिदृश्य में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और इवेन्शन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स का दूसरा संस्करण 20,21 और 22 मार्च 2026 को बीएन कॉलेज ग्राउंड उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।

रेजिडेंट डायरेक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि राइटेक्स केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उद्योग, व्यापार, निवेश, तकनीक और नवाचार को जोड़ने वाला सशक्त मंच है। तीन दिवसीय आयोजन से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष व्यापार सृजन की संभावना है। इस आयोजन को कई उदयपुर व राजस्थान की कई व्यापारिक उद्योग संगठनों का सहयोग मिल चुका है।

पीएचडी चैंबर के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य एवं उदयपुर संभाग संयोजक मुकेश माधवानी ने एक्सपो में देशभर से 200 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे और करीब 30 हजार आगंतुकों के आने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों के उद्योग यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। स्टोन्स, खनन, हस्तशिल्प, वस्त्र, आभूषण, फर्नीचर, निर्माण सामग्री, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, होरेका उत्पाद, आयुष और एक जिला एक उत्पाद आधारित उद्योगों की व्यापक प्रदर्शनी लगेगी।

इवेन्शन के निदेशक, अमन कौशिक और पियूष खोवाल ने बताया कि उदयपुर केवल पर्यटन नगरी ही नहीं, बल्कि खनिज, हस्तशिल्प, हैंडलूम और सूक्ष्म व लघु उद्योगों का बड़ा केंद्र है। एक्सपो से स्थानीय उद्योगों को नए खरीदार, निर्यात बाजार और आधुनिक तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

एक्सपो के दौरान तकनीकी सत्र, निवेश संवाद और नीतिगत चर्चाएं भी होंगी, जिससे एमएसएमई, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण उद्यमियों को विशेष लाभ मिलेगा। राइटेक्स 2026 उदयपुर को अंतरराज्यीय औद्योगिक नेटवर्किंग केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रदर्शनी प्रातः 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी और प्रवेश निशुल्क रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश