Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के सन्हौला थाना चौक के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बटसार पंचायत के सरपंच की पत्नी के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सन्हौला थाना के सामने तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर