डिमौ के दिरोई में पुलिस की फायरिंग, हमलावर की मौत
शिवसागर (असम), 7 जनवरी (हि.स.)। जिले के डिमौ के दिरोई इलाके में मंगलवार की रात पुलिस की फायरिंग में एक हमलावर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजीत पांडव के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर शराब के नशे में धारदार हथियार (दाओ) लेकर पड़ोसियों पर हमला कर रह
डिमौ के दिरोई में पुलिस की फायरिंग, हमलावर की मौत


शिवसागर (असम), 7 जनवरी (हि.स.)। जिले के डिमौ के दिरोई इलाके में मंगलवार की रात पुलिस की फायरिंग में एक हमलावर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजीत पांडव के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर शराब के नशे में धारदार हथियार (दाओ) लेकर पड़ोसियों पर हमला कर रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रंजीत पांडव ने इलाके में जमकर तांडव मचाया, जिसमें एक पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को काबू में करने व निहत्था करने का प्रयास किया।

स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दंपती को तत्काल डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश