Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काेटा, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे द्वारा वर्ष 2025 के लिए प्रतिष्ठित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) की घोषणा कर दी गई है, जिसके अंतर्गत देशभर से 100 उत्कृष्ट रेलकर्मियों का चयन किया गया है। इस सम्मानित सूची में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में कार्यरत वरिष्ठ खंड अभियंता पीयूष शर्मा का नाम शामिल होना मंडल के लिए गर्व का विषय है।
वरिष्ठ खंड अभियंता पीयूष शर्मा को रेल संरक्षा, तकनीकी दक्षता तथा विषम परिस्थितियों में त्वरित और सटीक निर्णय क्षमता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस सर्वोच्च सम्मान के लिए चुना गया है। उनके चयन से न केवल कोटा मंडल बल्कि संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है।
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) 2025 का वितरण समारोह शुक्रवार, 9 जनवरी को नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, यशोभूमि में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा चयनित रेलकर्मियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पश्चिम मध्य रेलवे को भी सम्मानित किया जाएगा तथा कोटा मंडल के वरिष्ठ खंड अभियंता पीयूष शर्मा को व्यक्तिगत श्रेणी में यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान 3 सितंबर 2025 को कँवलपुरा–दरा रेलखंड पर भीषण वर्षा के दौरान प्रदर्शित असाधारण सतर्कता और नेतृत्व क्षमता का प्रतिफल है। ट्रैक पर भारी मलबा और जलभराव की स्थिति में समय रहते विद्युत आपूर्ति कटवाकर तथा ट्रेन परिचालन रुकवाकर एक संभावित भीषण दुर्घटना को टालते हुए सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित रखी गई।
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने नवाचार, समर्पण और कार्यकुशलता के उच्चतम मानदंड स्थापित किए हों। 17 रेलवे जोनों एवं उत्पादन इकाइयों में से मात्र 100 रेलकर्मियों का चयन इस पुरस्कार की गरिमा और विशिष्टता को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव