पचपदरा रिफाइनरी की सुरक्षा अब सीआईएसएफ के हाथों में
जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। बालोतरा पचपदरा रिफाइनरी की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपी गई है। बुधवार को हुए कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद ''प्रोजेक्ट की'' और कमान दंड को ट्रांसफर किया गया। पहले चरण में 1
jodhpur


जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। बालोतरा पचपदरा रिफाइनरी की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपी गई है। बुधवार को हुए कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद 'प्रोजेक्ट की' और कमान दंड को ट्रांसफर किया गया।

पहले चरण में 195 जवानों की तैनाती की गई है। सीआईएसएफ की तैनाती से कर्मियों की सुरक्षा, परिसंपत्तियों का संरक्षण और निर्बाध परिचालन सुनिश्चित होगा।

इस दौरान सीआईएसएफ और एचआरआरएल के अधिकारियों कर्मचारियों ने संवाद भी किया। सीआईएसएफ की तैनाती से पहले प्राइवेट कंपनियों के हाथ रिफाइनरी की सुरक्षा थी। बता दें कि इसी माह रिफाइनरी के पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

लागत अब 80 हजार करोड़ :

रिफाइनरी की लागत अब करीब 80 हजार करोड़ रुपये हो गई है। वर्ष 2025 में हुई आखिरी कैबिनेट बैठक में बढ़ी हुई लागत का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2013 में रिफाइनरी का निर्माण शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 37 हजार करोड़ रुपये थी। रिफाइनरी में कॉर्मिशियल प्रोडेक्शन जुलाई 2026 से शुरू होगा।

समारोह में एचआरआरएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलाकर आर. विखार, सीआईएसएफ उत्तर क्षेत्र के महानिरीक्षक नवज्योत गोगोई, एचआरआरएल के कार्यकारी निदेशक (परियोजना) जी. यू. नरसिंहुलु, मुख्य वित्त अधिकारी इंद्रजीत दास गुप्ता, कार्यकारी निदेशक (परिचालन एवं कमीशनिंग) उदित नंदी, श्रवण केसरकर, किशोर कुमार, एस. नारायण, प्रीतम सिंह मीणा, सीआईएसएफ उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिन्हा, वरिष्ठ अधिकारी बी. आर. ढाका, वरिष्ठ कमांडेंट वेद प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश