Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। गर्भावस्था व प्रसव के दौरान होने जोखिम को कम करने और जननी और उनके होने शिशु को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिलेभर के सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जायेगा।
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत व सीएमएचओ द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और उन्हें आवश्यक उपचार की सेवाएं प्रदान की जाएगी। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार करेंगे। गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन हर माह की 9, 18, 27 तारीख को किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की एचबी, एचआईवी, सिफलिस, बीपी, तापमान की जांच, ह्रदय स्पंदन की जाँच सहित जटिलता की जांच की जाएगी। साथ ही उन्हें आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश