Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 07 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस के असंतुष्ट गुट ने पार्टी के भीतर जारी मतभेदों के बीच विशेष महाधिवेशन आयोजित करने की घोषणा की है। दूसरे गुट ने पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा पर नियमित महाधिवेशन नहीं करने का आरोप लगाते हुए विशेष महाधिवेशन करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के साथ ही नेपाल की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में विभाजन की नौबत आ गई है।
विशेष महाधिवेशन संचार एवं प्रचार समिति ने बुधवार को एक प्रेस सम्मेलन करके बताया कि यह विशेष महाधिवेशन 11 और 12 जनवरी को काठमांडू में होगा। पार्टी ने पहले 12 जनवरी तक 15वां नियमित महाधिवेशन कराने का कार्यक्रम सार्वजनिक किया था, लेकिन वह समय पर नहीं हो सका। ऐसी परिस्थिति में विशेष महाधिवेशन अपने आप में एक अनिवार्य विकल्प बन गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय बाध्यकारी परिस्थितियों में लिया गया है। सभी केंद्रीय महाधिवेशन प्रतिनिधियों से काठमांडू में होने वाले विशेष महाधिवेशन में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। महाधिवेशन स्थल के रूप में काठमांडू के भृकुटी मंडप को बुक किया गया है। विशेष महाधिवेशन के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन पहले ही किया जा चुका है।
पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा के नेतृत्व वाले पक्ष ने भी यह रुख दोहराया है कि 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव से पहले किसी भी स्थिति में विशेष महाधिवेशन आयोजित नहीं किया जा सकता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास