Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कश्मीर, 07 जनवरी (हि.स.)।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला करते हुए उन पर आम जनता को सीधे प्रभावित करने वाले मुद्दों विशेष रूप से भूमि अधिग्रहण और बागवानों की चिंताओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। बिजबेहरा में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुण्यतिथि पर बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने जनता की समस्याओं को हल करने के बजाय केवल पीडीपी के खिलाफ बोलने में व्यस्त हैं।
उनके पास पूर्ण बहुमत है और उनकी पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा दोनों में सदस्य हैं फिर भी वे गरीबों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चुप्पी साधे रहते हैं उन्होंने आगे दावा किया कि उमर अब्दुल्ला आम कश्मीरियों के स्वामित्व वाले बागों और जमीन के भावनात्मक और आर्थिक मूल्य को नहीं समझते हैं। वे नहीं जानते कि एक बाग या जमीन का एक टुकड़ा एक गरीब परिवार के लिए क्या मायने रखता है। इसीलिए वे इन मुद्दों पर चुप हैं और बोलने से इनकार करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA