Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 07 जनवरी(हि.स.)।श्री राम सेना के संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देव की मां अंबिका देवी का निधन बुधवार को हो गया।अंबिका देवी मटियारी पंचायत की पूर्व में मुखिया भी रह चुकी है और वर्तमान समय में उनकी पुत्रवधू पंचायत की मुखिया है।
अंबिका देवी के निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग मटियारी पंचायत के भट्ठाबाड़ी गांव उनके आवास पर पहुंचकर अंतिम दर्शन करते हुए मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी।
विधायक मनोज विश्वास, नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, राजद नेता इंजीनियर आयुष अग्रवाल, श्री राम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिम्पल चौधरी, भवेश कश्यप, मृत्युंजय शांडिल्य गुड्डू, के.चौधरी,गौरव चौधरी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण सहित प्रबुद्ध नागरिक आवास सहित अंतिम शवयात्रा में शामिल होकर मृतात्मा अंबिका देवी को अपनी श्रद्धांजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर