Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 07 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के बारज़ुल्ला क्षेत्र के बुलबुलबाग इलाके में कल एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल एवं आपातकालीन सेवाओं को रातभर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सक्रिय सहयोग किया जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घंटों की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता