कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप का उत्कृष्ट प्रदर्शन, नौ माह में 5569 वैगनों का पीरियोडिक ओवरहॉलिंग
काेटा, 07 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल स्थित कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप में मालगाड़ियों में प्रयुक्त वैगनों का पीरियोडिक ओवरहॉलिंग कार्य निरंतर उच्च गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम नौ माह में कोटा व
रेल वन एप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को मिलेगी 3 प्रतिशत की छूट


काेटा, 07 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल स्थित कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप में मालगाड़ियों में प्रयुक्त वैगनों का पीरियोडिक ओवरहॉलिंग कार्य निरंतर उच्च गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम नौ माह में कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप द्वारा कुल 5569 वैगनों का अनुरक्षण एवं पीरियोडिक ओवरहॉलिंग कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में लगभग पांच प्रतिशत अधिक है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा साैरभ जैन के अनुसार इस अवधि में पश्चिम मध्य रेलवे के दोनों प्रमुख कारखानों—सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना भोपाल एवं कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप—में कुल 6485 कोचों/वैगनों का पीरियोडिक ओवरहॉलिंग किया गया, जिसमें कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप का योगदान उल्लेखनीय रहा।

केवल दिसंबर माह में कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप द्वारा 640 वैगनों का पीरियोडिक ओवरहॉलिंग किया गया, जबकि दोनों कारखानों में कुल 754 कोचों/वैगनों का अनुरक्षण कार्य हुआ। यह उपलब्धि गत वर्ष की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है, जो कार्यशाला की कार्यकुशलता एवं कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

पीरियोडिक ओवरहॉलिंग (पीओएच) के दौरान वैगनों की संरचनात्मक एवं यांत्रिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु व्यापक कार्य किए जाते हैं, जिनमें वैगन बॉडी एवं अंडरगियर की मरम्मत, ट्रॉली एवं बोगी के सभी महत्वपूर्ण घटकों का अनुरक्षण, एयर ब्रेक सिस्टम एवं बफर की मरम्मत, साथ ही पहियों एवं एक्सल का रखरखाव शामिल है। इन कार्यों के माध्यम से मालगाड़ियों के सुरक्षित, सुचारु एवं विश्वसनीय संचालन को सुनिश्चित किया जाता है।

कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप का यह प्रदर्शन न केवल पश्चिम मध्य रेलवे की संरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि देश की माल परिवहन प्रणाली को मजबूती प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव