विधायक आशीष बुटेल ने बिन्द्रावन वार्ड में किया 44.5 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण
धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)। पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने बुधवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 7 बिन्द्रावन में 44.5 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए तीन विकासात्मक कार्यों को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित शिव
विधायक आशीष बुटेल ने बिन्द्रावन वार्ड में किया 44.5 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण


धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)। पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने बुधवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 7 बिन्द्रावन में 44.5 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए तीन विकासात्मक कार्यों को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित शिव मंदिर भरूं से आंगनबाड़ी सड़क, 11.5 लाख रुपए की लागत वाली तुणी दा टियाला से फरेड़ मार्ग तक की सड़क और 17 लाख रुपए की लागत से तैयार लोहारल सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।

विधायक ने कहा कि पालमपुर के विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी और वर्तमान में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। बुटेल ने स्थानीय जन भावनाओं का सम्मान करते हुए भरूं में सड़क के किनारे 20 सोलर लाइटें लगाने और शिव मंदिर के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने क्षेत्र के तीन महिला मंडलों को 15-15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। बिन्द्रावन वार्ड को पर्यटन और आधुनिक सुविधाओं की दृष्टि से मॉडल बनाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि बिन्द्रावन वार्ड में ही 4 करोड़ रुपए की लागत से एक पार्क और 1 करोड़ रुपए की लागत से कृत्रिम झील का निर्माण किया जा रहा है, जो भविष्य में स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर गंभीर रुख अपनाते हुए विधायक ने आवारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान हेतु उन्हें चरणबद्ध तरीके से खालटी गौ सदन भेजने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में कुत्तों के टीकाकरण व नसबंदी अभियान शुरु किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लोहारड़ में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की विद्युत समस्याएं उत्पन्न ना हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया