Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 07 जनवरी (हि.स.)।
जमशेदपुर केनेल क्लब (जेकेसी) के तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित 79वां, 80वां और 81वां चैम्पियनशिप डॉग शो का भव्य आयोजन 9 से 11 जनवरी तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में किया जाएगा।
तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश और विदेश से आए वर्ल्ड-क्लास डॉग अपनी उत्कृष्ट बनावट, वंशावली, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन कैनाइन स्पोर्ट्स और डॉग ब्रीडिंग की दुनिया में एक बड़े उत्सव के रूप में देखा जा रहा है।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेकेसी की प्रेसिडेंट रुचि नरेंद्रन ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ओबीडिएंस प्रतियोगिता, लैब्राडोर स्पेशलिटी शो, बीगल स्पेशलिटी शो और सभी नस्लों के लिए ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप शो का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भारत सहित विभिन्न देशों से आए अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त जज अपनी भूमिका निभाएंगे। जज पैनल में भारत से फिलिप बट और फिनलैंड से इरिना पोलेटाएवा जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं, जिनका वैश्विक डॉग शो में लंबा अनुभव रहा है।
ओबीडिएंस प्रतियोगिता को देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में गिना जाता है। इस वर्ष इसमें कुल 39 डॉग
भाग ले रहे हैं, जिनमें से 20 कुत्ते पोस्ट-ग्रेजुएट योग्यता स्तर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि 7 डॉग साथी मूल्यांकन श्रेणी में हिस्सा लेंगे, जिनका उपयोग चिकित्सकीय और सेवा कार्यों में किया जाता है। यह प्रतियोगिता डॉगों के अनुशासन, आज्ञाकारिता और प्रशिक्षण स्तर को परखने का महत्वपूर्ण मंच मानी जाती है।
चैम्पियनशिप शो में इस बार कुल 326 डॉग ‘बेस्ट इन शो’ के खिताब के लिए रिंग में उतरेंगे। प्रतियोगिता में 43 विभिन्न नस्लों की भागीदारी दर्ज की गई है। इसमें तिब्बती मास्टिफ, चाउचाउ, डोगो अर्जेंटिनो, इंग्लिश सेटर जैसी विदेशी और आकर्षक नस्लों के साथ-साथ भारतीय देसी नस्लों की भी विशेष उपस्थिति रहेगी। कारवां हाउंड, कोंबाई, मुधोल हाउंड, पश्मी और राजापलायम जैसी भारतीय नस्लें अपनी फुर्ती, शारीरिक बनावट और विशिष्ट खूबियों का प्रदर्शन कर भारतीय कैनाइन विरासत को मजबूती से सामने रखेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक