Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। घाटगेट स्थित केंद्रीय कारागार में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल प्रशासन द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान जेल परिसर से मोबाइल फोन बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची लाल कोठी थाना पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर उसके ईएमआई नंबर और सिम नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन ने वार्ड नंबर-7 की बैरक नंबर-3 में स्थित टॉयलेट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टॉयलेट में छुपाकर रखा गया एक की-पैड मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ। इसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना लालकोठी थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेल कारापाल अशोक कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात बंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन के ईएमआई नंबर और सिम कार्ड के माध्यम से यह पता लगाने में जुटी है कि मोबाइल किस बंदी का है और जेल के भीतर यह कैसे पहुंचा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी केंद्रीय कारागार में मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस और जेल प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश