Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के निरंतर उन्नयन की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से रिफ्रेशमेंट (जलपान) रूम का शुभारम्भ किया गया। इस पहल से यात्रियों को स्टेशन परिसर में ही स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खान-पान की सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हरिमोहन ने बताया कि यात्रियों से निरंतर प्राप्त हो रही मांगों एवं सुझावों के आधार पर इस सुविधा की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि रिफ्रेशमेंट काउंटर पर साफ-सफाई की व्यवस्था, प्रदर्शित मूल्य सूची, डिजिटल भुगतान की सुविधा तथा समय-समय पर गुणवत्ता जांच सुनिश्चित की गई है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रिफ्रेशमेंट रूम के आरम्भ होने से लम्बी दूरी तथा दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। अब यात्रियों को चाय, कॉफी, शीतल पेय, पैक्ड स्नैक्स, नाश्ता एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री उचित एवं निर्धारित दरों पर उपलब्ध होगी। इस सुविधा से यात्रियों को खान-पान सामग्री के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। रिफ्रेशमेंट रूम में सभी खाद्य पदार्थ भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित स्वच्छता, गुणवत्ता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र