Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 07 जनवरी (हि.स.)। रेलवे से माल ढुलाई को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट अजमेर तथा अजमेर मंडल के प्रमुख मालभाड़ा ग्राहकों के प्रतिनिधियों के बीच मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा ने की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव ने बताया कि बैठक में मंडल क्षेत्र में माल लदान बढ़ाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सीमेंट एवं अन्य लॉजिस्टिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने माल लदान से जुड़ी समस्याओं, उनके समाधान तथा आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए। अतिरिक्त रेक की उपलब्धता, शीघ्र लोडिंग व्यवस्था सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, गुड्स शेड्स के विकास के लिए रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी मालभाड़ा ग्राहकों को दी गई।
बैठक में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे इन्द्राज मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर विकास बूरा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक भारती भारद्वाज, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर प्रदीप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बिरला व्हाइट सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इफ्को, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सीडब्ल्यूएचसी, कॉनकोर तथा उदयपुर क्षेत्र की विभिन्न फर्टिलाइजर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।
रेलवे ने माल यातायात में वृद्धि के उद्देश्य से मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और रेल राजस्व में भी निरंतर वृद्धि हुई है। रेलवे पारंपरिक माल ढुलाई व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ गैर-पारंपरिक माल को भी आकर्षित करने के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर इस यूनिट के माध्यम से उद्योगपतियों एवं व्यापारिक संगठनों से निरंतर संवाद कर रही है।
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा व्यापारियों को रेलवे की विभिन्न आकर्षक योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है तथा यह बताया जा रहा है कि रेलवे से माल ढुलाई न केवल अन्य परिवहन साधनों की तुलना में अधिक विश्वसनीय है, बल्कि किफायती भी है। माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें व्यापारिक संस्थानों एवं उद्योगों का सकारात्मक सहयोग भी मिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष