Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 07 जनवरी (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने बिलवार थाना अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध खनन और परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कुल 4 वाहन जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार बिलावर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या जेके08एम-8851, जेके08एम-4547, जेके08के-8844 और एक बिना पंजीकरण संख्या वाला वाहन जब्त किए हैं। ये वाहन अवैध रूप से खनन और निर्माण सामग्री के परिवहन में शामिल थे और इनके लिए कोई कानूनी अनुमति नहीं थी। उपरोक्त चार वाहनों को कठुआ पुलिस ने जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कठुआ भूविज्ञान एवं खनन विभाग को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया