Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

तीन मवेशी झूलसकर मरे, आधा दर्जन मवेशी इलाजरत
पूर्वी चंपारण,07 जनवरी (हि.स.)। जिले के तुरकौलिया अंचल के तुरकौलिया पश्चमी पंचायत के वार्ड 7 स्थित नयका टोला गाँव में आग लगने से तीन भाइयों का फूसनुमा घर जलकर राख हो गया। वही दो बकरी और एक गाय का बच्चा जलकर मर गया है। साथ ही चार गाय भी आग के चपेट में आ गए, जिनका इलाज चल रहा है। पीड़ित भाइयो में गौरीशंकर सिंह, हरिचंद्र सिंह और विनोद सिंह है।
बताया जाता है कि तीनों भाई का परिजन खाना खा कर जले घर के बगल में बने नए घर मे सो गए। देर रात्रि अचानक तेज लपटे उठ रही थी। वही आवाज भी आ रही थी। आवाज सुनकर विनोद सिंह बाहर आकर देखा तो घर को आग पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया था। शोर मचाया तो परिजन और अगल बगल के पड़ोसी दौड़ कर आये और आग बुझाने में जुट गए। घर मे बंधे मवेशी दहाड़ रहे थे। उनका शरीर जल रहा था। बड़े भाई गौरीशंकर सिंह ने हिम्मत जुटाया और घर मे बंधे मवेशियों को बाहर निकलने में जुट गए। जहां चार गायों को निकालने में सफल रहे। वही एक बकरी और एक गाय का बच्चा बुरी तरह झुलस कर मर गए चुके थे। चारो गाय का शरीर भी आग में झुलस गया था। वही घर मे रखे अनाज सहित अन्य सामान पूरी तरह जल कर राख हो गये।आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना पर थाना से छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहूंची और आग बुझाने की मसक्कत करने लगी। आग इतनी भयंकर थी कि जिला से भी एक फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगाना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी इसकी जानकारी परिजनों को नही है। सूचना पर सीओ संतोष कुमार ने जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा । सीओ संतोष कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आते ही पीड़ितों को सहायता राशि दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार