Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 07 जनवरी (हि.स.)।
डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट (पंजीकृत) द्वारा प्रतिष्ठित सिधी क्रिकेट कप, मध्य प्रदेश में जेके वॉरियर्स के कैप्टिन अनिल कुमार के नेतृत्व में भाग लेने जा रही क्रिकेट टीम के सम्मान में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के महामंत्री एवं जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।
।समारोह के दौरान मुख्य अतिथि बलदेव सिंह बिलावरिया ने टीम जेके वॉरियर्स के खिलाड़ियों एवं टीम प्रबंधन को उनके समर्पण और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को औपचारिक रूप से टीम जर्सी वितरित की, जो एकता, उत्साह और समर्थन का प्रतीक है ताकि टीम इस महत्वपूर्ण खेल यात्रा के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ रवाना हो सके।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए बलदेव सिंह बिलावरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने खेलों को अभूतपूर्व महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसी योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने खेल अवसंरचना को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिलने पर वे उच्चतम स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता