Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सेना ने पटनीटॉप में एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधवाओं के साथ प्रत्यक्ष, एक-से-एक संवाद स्थापित किया। इस पहल का उद्देश्य पेंशन, वेतन संबंधी मुद्दों, कल्याणकारी लाभों तथा अन्य विविध शिकायतों का समाधान करना और पूर्व सैनिक समुदाय के साथ निरंतर संपर्क को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों को अपनी समस्याएं और सुझाव खुलकर साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्हें भारतीय सेना द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए केंद्र सरकार की नवीन नीतियों की जानकारी भी दी गई। यह संवाद मंच भरोसे और आश्वासन के साथ सकारात्मक चर्चा का अवसर बना।
पटनीटॉप क्षेत्र से कुल पांच पूर्व सैनिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस आउटरीच कार्यक्रम ने भारतीय सेना और उसके पूर्व सैनिकों के बीच मजबूत और अटूट संबंधों को और सुदृढ़ किया तथा उनके कल्याण और सम्मान के प्रति सेना की सतत प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा