Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 07 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पटना जिला के पर्यवेक्षक रोशन कुमार सिंह ने कहा की देश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान कर रही है और उनके सपने को चकनाचूर कर रही है। सिंह पटना महानगर कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारीयों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने किया।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी जी के नाम पर नेशनल रोजगार गारंटी योजना कांग्रेस सरकार के द्वारा शुरू की गई थी उसका नाम बदलकर न जी राम जी करना यह साबित करता है कि भाजपा और राजग सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरोधी है और देश से उनके नाम को मिटाना चाहती है। भाजपा के नेताओं के द्वारा धर्म के नाम पर प्रदेश के नाम पर संप्रदाय के नाम पर एवं पौराणिक धरोहरों का नाम बदलकर देश में अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस पार्टी उनके मन सुबह को कभी सफल होने नहीं देगी और पूरे देश में इनके खिलाफ आंदोलन को मजबूत करेगी।
इस मौके पर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इन्द्रदीप चंद्रवंशी, शमीम अख्तर, चंदन कुमार, शिवम् राज, कमलेश पांडेय, विकास कुमार सिंह, हेमंत चतुर्वेदी, राजेश कुमार पावन कुमार केसरी सहित सभी जिला पदाधिकारीयों के साथ प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त