मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की
कठुआ, 07 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिले में चल रहे विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मंत्रिमंडल के मंत्री, उनके सलाहकार, जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक उ
Chief Minister Omar Abdullah reviews development works in Kathua district


कठुआ, 07 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिले में चल रहे विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मंत्रिमंडल के मंत्री, उनके सलाहकार, जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को स्वीकृत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और उनकी समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे जिले में बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और शैक्षिक बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उमर अब्दुल्ला ने सरकारी पहलों के जमीनी स्तर पर स्पष्ट प्रभाव की गारंटी के लिए जिला स्तर पर कड़ी निगरानी पर भी बल दिया। उन्होंने दोहराया कि प्रशासन को कठुआ के लोगों को ठोस लाभ पहुंचाने के लिए जवाबदेही और दक्षता के साथ काम करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया