वोल्वो बसों के चालकों में कहासुनी के बाद चली रॉडे़ं, दिल्ली का चालक हुआ घायल
मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। मनाली–चंडीगढ़ फोरलेन पर मंडी जिले के डडौर क्षेत्र में बीती रात दो वोल्वो बस चालकों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान लोहे की रॉड से किए गए हमले में दिल्ली जा रही बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अध
वोल्वो बसों के चालकों में कहासुनी के बाद चली रॉडे़ं, दिल्ली का चालक हुआ घायल


मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। मनाली–चंडीगढ़ फोरलेन पर मंडी जिले के डडौर क्षेत्र में बीती रात दो वोल्वो बस चालकों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान लोहे की रॉड से किए गए हमले में दिल्ली जा रही बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत बीती रात यह मारपीट की घटना सामने आई। ट्रैवल्सरेप ट्रैवल्स की वोल्वो बस (नंबर डीडी 01एन-9805) मनाली से दिल्ली जा रही थी। रास्ते में डडौर के सैणी पेट्रोल पंप के समीप रात्रि भोजन के दौरान एक अन्य वोल्वो बस (नंबर सीएच 02एए-8833) के चालक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

विवाद बढ़ने पर चंडीगढ़ की ओर जा रही बस के चालक ने लोहे की रॉड से दिल्ली बस के चालक अजीत सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ढाबा कर्मचारियों की सहायता से घायल चालक को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत केस दर्ज कर लिया है तथा आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा