Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 07 जनवरी(हि.स.)।
जिला अतिथि गृह में विकसित भारत जी राम जी अधिनियम को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से बुधवार को आयोजित प्त्रकार वार्ता में स्थानीय भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 मोदी सरकार की वह ऐतिहासिक पहल है, जिसने वर्षों तक केवल नारों और काग़ज़ों में सिमटे ग्रामीण रोजगार को कानूनी अधिकार और ठोस दिशा दी है।
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि यह अधिनियम उन सरकारों के मुंह पर करारा तमाचा है, जिन्होंने दशकों तक गांवों को सिर्फ़ वोट बैंक समझा।सांसद ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने ग्रामीण भारत को हमेशा गरीबी, बेरोजगारी और पलायन के दलदल में धकेलने का काम किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही गांव, किसान और श्रमिक को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में लाने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 के माध्यम से ग्रामीण रोजगार नीति को पहली बार स्थायी और संस्थागत स्वरूप मिला है।बल्कि इस अधिनियम के मजदूरों को सौ दिन के रोजगार के जगह 125 दिन के रोजगार की गारंटी मिली। पारदर्शिता, विकास नियोजन, वित्तीय अनुशासन और किसान संवेदनशीलता जैसे विषयों को कानून के दायरे में लाकर मोदी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अब गांवों का विकास किसी की दया पर नहीं, बल्कि अधिकार के रूप में होगा।
सांसद सिंह ने कहा कि विपक्ष आज इस ऐतिहासिक कदम से घबराया हुआ है, क्योंकि मोदी सरकार ने ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की वह नींव रख दी है, जिसे कोई राजनीतिक स्वार्थ कमजोर नहीं कर सकता। यह अधिनियम ग्रामीण भारत को 2047 तक विकसित भारत का मजबूत स्तंभ बनाने की गारंटी है। सांसद ने जनता से आह्वान किया कि वे भ्रम फैलाने वालों से सतर्क रहें और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के निर्माण में सहभागी बनें।
पत्रकार वार्ता में मौजूद नरपतगंज विधायक देवंती यादव ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए मोदी सरकार द्वारा विकसित भारत- जी राम जी अधिनियम-2025 लाया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ गांवों की आधारभूत संरचना को भी मजबूती देगा। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला जदयू अध्यक्ष आशीष पटेल एवं रालोसपा जिलाध्यक्ष विभाष चंद्र मेहता, समाजिक कार्यकर्ता राजा मिश्रा,जुबेर आलम के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर