Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 07 जनवरी(हि.स. )। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2024 की उत्तर-पुस्तिकाएं आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। अभ्यर्थी, जो स्वयं की उतर पुस्तिका का अवलोकन करने के इच्छुक हैं, 12 से 27 जनवरी 2026 तक आयोग के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए केवल आयोग के पोर्टल पर ही आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल पर आवेदन नहीं होगा। अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
निर्धारित लिंक पर अभ्यर्थी स्वयं के आवेदन क्रमांक, रोल नंबर एवं जन्म दिनांक से ओटीपी प्राप्त कर लॉगिन करने के पश्चात पेपर सेलेक्ट कर उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
उक्त अवधि में उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए आयोग के पोर्टल पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं ही आयोग के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
सचिव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अभ्यर्थी 5 से 20 फरवरी तक आयोग के पोर्टल पर भुगतान केलिउ उपलब्ध लिंक से 50 रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका शुल्क का भुगतान कर अपनी उत्तर-पुस्तिकाएं 28 फरवरी तक डाउनलोड कर सकेंगे। 28 फरवरी रात्रि 12 बजे के पश्चात् उक्त परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं आयोग के पोर्टल से हटा ली जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष