Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अजमेर में शीत लहर का प्रकोप कायम, सुबह नौ बजे तक कोहरे का रहा पहरा
अजमेर, 7 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण शीत लहर कायम बने रहने व इसके असर के कारण तापमान में गिरावट होने तथा ठंड व ठिठुरन बढ़ने से अजमेर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। पूर्व में कलक्टर ने यह घोषणा 7 जनवरी तक की थी किन्तु जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए इसे दो दिन के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अवकाश केवल छात्र—छात्राओं पर ही लागू होगा। कक्षा 9 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में स्कूल सुबह साढ़े दस से चार बजे के सत्र में लगेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में स्कूलों की शीत कालीन छुट्टियां 4 जनवरी तक था। 5 जनवरी 26 को स्कूल खुलने पर तेज ठंड और कोहरे के कारण अभिभावकों और सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने विद्यार्थी हित में जिला प्रशासन से शीत कालीन अवकाश आगे बढ़ाने की मांग की थी। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग से सलाह कर प्री प्राइमरी से 5 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 6 व 7 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को जारी आदेश में छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी और इस बार उसमें 8 वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल कर लिया।
इधर, सुबह नौ साढ़े नौ बजे तक अजमेर कोहरे की चादर ओढ़े रहा। घर के बाहर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। गलिया और सड़कें तो बिलकुल नजर नहीं आ रही थी। चहूंओर कोहरा छाया रहा। सड़कें गीली थी जैसे रिमझिम बारिश हुई हो। वाहनों पर ओस की बूंदें टपक रही थीं। बेहद सर्द और कंपकंपा देने वाला मंजर रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष