जेसीबी खाई में गिरी, चालक की मौत
शिमला, 07 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में जेसीबी मशीन के साथ हुए हादसे में चालक खुब राम की मौत हो गई। यह दुर्घटना कलबोग के पास दूसरी कैंची क्षेत्र में हुई, जहां जेसीबी गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार मृतक खुब राम, पुत्र चुनी
जेसीबी खाई में गिरी, चालक की मौत


शिमला, 07 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में जेसीबी मशीन के साथ हुए हादसे में चालक खुब राम की मौत हो गई। यह दुर्घटना कलबोग के पास दूसरी कैंची क्षेत्र में हुई, जहां जेसीबी गहरी खाई में गिर गई।

जानकारी के अनुसार मृतक खुब राम, पुत्र चुनी लाल, गांव चेली कोटला, डाकघर गालू, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी का रहने वाला था। वह लोक निर्माण विभाग के लिए चल रहे एक निर्माण कार्य में जेसीबी चालक के रूप में काम कर रहा था। यह जेसीबी मशीन एचपी-52सी-2848 ठेकेदार सुनील राजटा ने फायर ब्रिगेड भवन के निर्माण कार्य के लिए किराये पर ली थी। यह भवन चामैन क्षेत्र में बनाया जा रहा है।

ठेकेदार सुनील राजटा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 5 जनवरी की रात करीब 11 बजे खुब राम जेसीबी मशीन चला रहा था। 6 जनवरी को उन्हें मशीन मालिक विपिन कुमार का फोन आया कि चालक खुब राम फोन नहीं उठा रहा है। इसके बाद सुनील राजटा अन्य लोगों के साथ उसकी तलाश में निकले।

तलाश के दौरान कलबोग दूसरी कैंची के नीचे जेसीबी मशीन खाई में गिरी हुई मिली। खुब राम का शव मशीन से करीब 10 फीट पीछे पड़ा हुआ था। मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा जेसीबी के लापरवाही से चलाए जाने के कारण हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। मामले की जांच पुलिस चौकी बाघी के प्रभारी एएसआई विपिन कुमार कर रहे हैं।

इस संबंध में पुलिस थाना कोटखाई में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा