Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)।वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की आज वाराणसी में आयोजित हुई एजीएम में वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष, कीट किस और आर्ट ऑफ गिविंग के संरक्षक डॉक्टर अच्युत सामंत को सर्वसम्मति से वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का संरक्षक मनोनीत किया गया।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अच्युत सामंत के नेतृत्व में इंडियन वॉलीबॉल ने नई ऊंचाईयों को प्राप्त किया है। दर्जनों राष्ट्र और राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के अलावा इंडियन वॉलीबॉल टीम का कोचिंग कैंप कीट यूनिवर्सिटी में लगा का एशियन और वर्ल्ड लेवल की चैंपियनशिप में देश की टीम को भेजने का कार्य किया है।
बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस, सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, इवेंट सचिव अजय राय, उपाध्यक्ष तरुण कुमार, निखिल कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, संदीप कुमार समेत बिहार एवं अन्य राज्यों के वॉलीबॉल संघ के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दिया है। बधाई देते हुए इंटरनेशनल कोच शेखर बोस, डॉक्टर गगनेंदु दास, डीजी कीट स्पोर्ट्स कहा कि आने वाला समय भारतीय वॉलीबॉल का होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बिहार वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सेक्रेटरी नील कमल राय ने बताया कि वाराणसी में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन में प्रधानमंत्री ने देश के विकाश को वॉलीबॉल खेल से उदाहरण देकर इस खेल की महत्ता को और बढ़ा दिया।
डॉक्टर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि आने वाले समय में वॉलीबॉल खेल और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में मै हर संभव मदद करूंगा और इस खेल को जन जन तक ले जाने के लिए कृत संकल्प रहूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर