Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू 07 जनवरी (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले में हुए एक सड़क हादसे के बाद भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय सहायता और जन सुरक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भारतीय सेना ने बिना किसी देरी के अपने संसाधन जुटाए और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।
सेना की रिकवरी टीम ने कुशलता और पेशेवर ढंग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से सुरक्षित निकाला और उसे एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सेना की इस त्वरित कार्रवाई से सड़क पर यातायात को शीघ्र बहाल किया जा सका, जिससे आम लोगों को राहत मिली। हादसे के समय वाहन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय सेना की इस तत्परता, अनुशासन और कुशल प्रबंधन ने एक बार फिर आपात स्थितियों में स्थानीय जनता की सुरक्षा और सहायता के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा