अवैध रूप से काटी गई 63 घन फुट कैल की लकड़ी जब्त
श्रीनगर, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने वन सुरक्षा बल के साथ मिलकर वुस्सान कंगन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान के दौरान अवैध रूप से काटी गई 63 घन फुट लकड़ी जब्त की। वन सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद राथर ने बुधवार को ब
अवैध रूप से काटी गई 63 घन फुट कैल की लकड़ी जब्त


श्रीनगर, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने वन सुरक्षा बल के साथ मिलकर वुस्सान कंगन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान के दौरान अवैध रूप से काटी गई 63 घन फुट लकड़ी जब्त की।

वन सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद राथर ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार देर रात क्षेत्र में अवैध वन उत्पादों की आवाजाही के संबंध में मिली विश्वसनीय सूचना के बाद शुरू की गई थी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गांदरबल पुलिस और वन सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम ने वुस्सान कंगन में नाका लगाया और पंजीकरण संख्या जेके16बी-4440 वाली एक छोटी मालवाहक गाड़ी (जिसे आमतौर पर मिनी हाथी के नाम से जाना जाता है) को रोका। वाहन की गहन तलाशी के दौरान टीम ने अंदर छिपाई गई 63 घन फुट अवैध रूप से काटी गई कैल की लकड़ी बरामद की।

उप निरीक्षक ने कहा, ‘लकड़ी को बिना किसी वैध अनुमति या दस्तावेज़ के ले जाया जा रहा था जो स्पष्ट रूप से वन क्षेत्रों से अवैध कटाई का संकेत देता है।’ उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन के दौरान वाहन का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा, ‘चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया लेकिन वाहन और अवैध लकड़ी को जब्त कर लिया गया है और हिरासत में ले लिया गया है।’

पुलिस ने कहा कि फरार चालक की पहचान और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं और लकड़ी के स्रोत का पता लगाने और संगठित लकड़ी तस्करी नेटवर्क की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए आगे की जांच शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता