Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सारण, 07 जनवरी (हि.स.)। छपरा भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में भाग लेने के लिए सारण जिले की 25 सदस्यीय टीम बुधवार को रवाना हुई। सारण समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी सारण ने हरी झंडी दिखाकर दल को गंतव्य के लिए विदा किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह जंबूरी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की भावना भरने का एक बड़ा मंच है। इस राष्ट्रीय जंबूरी में सारण की टीम न केवल बिहार बल्कि अपनी क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतिनिधित्व करेगी। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियाँ में लोकनृत्य, लोकगीत और राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी के माध्यम से भारत की विविधता का प्रदर्शन।साहसिक खेल के रूप में ट्रेकिंग, रोप कोर्स, कैंप फायर और टीम बिल्डिंग गेम्स, आउटडोर लीडरशिप और सामूहिक नेतृत्व की भावना विकसित करने वाली विशेष गतिविधियाँ।
जिलाधिकारी ने रवानगी के समय टीम को संदेश देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और इस तरह के आयोजनों से उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। पूरा जिला उम्मीद कर रहा है कि यह 25 सदस्यीय दल अपनी प्रतिभा से सारण का नाम गौरवान्वित करेगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन और भारत स्काउट एवं गाइड के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार