Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी और हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वेलकम पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान सुहैल उर्फ जादू (20), इलमान (22) और रिजवान उर्फ कीड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, तीनों का मृतक और घायल युवक के साथ पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, 5 जनवरी की रात करीब 10 बजकर 2 मिनट पर थाना वेलकम को कूड़ा खट्टा, पीली मिट्टी इलाके में चाकूबाजी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दो युवक घायल अवस्था में मिले। जिन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने अरमान (18), निवासी जनता मजदूर कॉलोनी, वेलकम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा घायल अल्ताफ अली (18) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। साथ ही आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं।
जांच के दौरान इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में टीम को अहम सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर तीनों संदिग्धों को दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका मृतक अरमान और घायल अल्ताफ अली के साथ पहले से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी