शहडोल: तीन महीने बाद मिला डंपर ऑपरेटर का शव
शहडोल, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र स्थित एसईसीएल की ओसीएम (ओपन कास्ट माइन) खदान में 11 अक्टूबर 2025 को हुए हादसे के तीन महीने बाद डंपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। रीवा निवासी अनिल कुशवाह
शव काे बाहर निकलते हुए


डंपर दिखाई देता हुआ


शहडोल, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र स्थित एसईसीएल की ओसीएम (ओपन कास्ट माइन) खदान में 11 अक्टूबर 2025 को हुए हादसे के तीन महीने बाद डंपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। रीवा निवासी अनिल कुशवाहा का शव कंकाल के रूप में डूबे हुए डंपर के अंदर से मिला।

ड्राइवर सहित पानी में डूब गया था डंपर

यह हादसा 11 अक्टूबर 2025 का है। तब हुआ था जब बंद पड़ी खदान में मिट्टी भरने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक डंपर ट्रक चालक सहित खदान के गहरे पानी में डूब गया था। घटना के बाद से ही ऑपरेटर अनिल कुशवाहा लापता थे। हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ अनूपपुर की टीमों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया था। हालांकि, खदान की अत्यधिक गहराई (लगभग 100 फीट से अधिक) और भारी मात्रा में पानी भरे होने के कारण उस समय सफलता नहीं मिल पाई थी।

डंपर के अंदर से मिला था ड्राइवर का कंकाल

घटना के बाद से ही खदान से लगातार पानी निकालने और मिट्टी भरने का कार्य जारी था। पानी का स्तर काफी कम होने के बाद मंगलवार को एसईसीएल प्रबंधन को डूबा हुआ डंपर ट्रक दिखाई दिया। इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर शहडोल से एसडीईआरएफ की 8 सदस्यीय टीम, जिसमें प्रभारी कोलम सिंह के नेतृत्व में 6 एसडीईआरएफ और 1 होमगार्ड जवान शामिल थे, घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने डोजर के अंदर से अनिल कुशवाहा के शव को कंकाल के रूप में बाहर निकाला।

डंपर निकालने की कोशिश कर रही है टीम

शव मिलने के बाद अमलाई ओपन कास्ट माइन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू दल एसईसीएल प्रबंधन के सहयोग से अब डम्पर को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला