Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की धर्म और संस्कृति की नगरी उज्जैन एक बार फिर युवाओं के उत्साह और कलात्मक संगम की साक्षी बनने जा रही है। स्थानीय सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में आगामी आज गुरुवार से तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव अभ्युदय का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का गरिमामय शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इस बार का उत्सव विशेष है, क्योंकि इसे युवाओं के लघु कुंभ के रूप में देखा जा रहा है। हमारा उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि उज्जैन की अतिथि देवो भवः की परंपरा से प्रदेश के कोने-कोने से आए विद्यार्थियों को परिचित कराना है। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक स्पर्धा होगी, बल्कि सीखने का एक बड़ा मंच भी बनेगा।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा ने बताया कि इस तीन दिवसीय उत्सव में मध्य प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित लगभग 800 प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतिभागी कुल 22 सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन विधाओं में गायन, नृत्य, वाद-विवाद, नाटक और चित्रकला जैसी कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
युवा उत्सव की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं 5 स्थानों पर होगी
प्रो. मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव की प्रतियोगिताएं 5 स्थानों पर आयोजित होगी, इनमें विश्वविद्यालय का स्वर्ण जयंती सभागार, शलाका दीर्घा,स्वामी विवेकानंद अभियांत्रिकी संस्थान, महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ, मुक्ताकाशी मंच (सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय परिसर) तथा एमपीआईएसएसआर शामिल है।
उन्होंने बताया कि युवा उत्सव का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मुक्ताकाशी मंच सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा और इसके पूर्व प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विश्वविद्यालयों की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। मुक्ताकाशी मंच से यह रैली शोभायात्रा प्रातः 10.00 से 11.30 'मुक्ताकाशी मंच' से टॉवर चौक तक और इसके बाद उद्घाटन समारोह प्रातः 11.30 से दोपहर 01.00 बजे तक मुक्ताकाशी मंच' पर होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर