Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सूबेदार/उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर चयन परीक्षा 2024 की भर्ती प्रक्रिया का प्रथम चरण 6 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक प्रस्तावित है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरगुजा पुलिस ने अभ्यर्थियों से सतर्क रहने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाती है।
सरगुजा पुलिस ने कहा है कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के लालच, झांसे या किसी व्यक्ति के प्रलोभन में न आएं और न ही किसी दलाल या असामाजिक तत्वों को किसी प्रकार की राशि दें। नौकरी के लिए रकम देना और लेना, दोनों ही कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए इससे पूरी तरह बचें।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि भर्ती के नाम पर फैलाए जा रहे किसी भी प्रकार के भ्रम या अफवाहों पर विश्वास न करें। यदि किसी अभ्यर्थी को भर्ती से संबंधित किसी भी तरह की संदिग्ध जानकारी या अवैध मांग की सूचना मिलती है, तो इसकी जानकारी तत्काल सरगुजा पुलिस को देना अनिवार्य है।
इसके लिए अभ्यर्थी एएसपी सरगुजा के मोबाइल नंबर 9479193502, सीएसपी सरगुजा के मोबाइल नंबर 9479193503 अथवा डीएसपी अजाक सरगुजा के मोबाइल नंबर 7000016151 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह