Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विशेषाधिकारी समिति के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने ‘फांसी घर’ को लेकर अपनी रिपोर्ट सदन में पेश की। इस रिपोर्ट में समिति ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, रामनिवास गोयल और राखी बिड़लान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है।
प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने सदन को बताया कि फांसी घर’ मामले को लेकर आआपा के नेताओं को 13 नवंबर और 20 नवंबर 2025 को होने वाली विशेषाधिकार समिति की बैठक में बुलाया गया, मगर ये नेता इन बैठकों में बिना किसी उचित कारण या कमेटी की अनुमति के जानबूझकर अनुपस्थित रहे। समिति उन पर कार्रवाई की सिफारिश करती है।
प्रद्युम्न राजपूत ने सदन को बताया कि समिति 'फांसी घर' के अस्तित्व की प्रामाणिकता के संबंध में पार्टियों और गवाहों की जांच जारी रखेगी और अगले सत्र में एक और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव