अनूपपुर: शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर पटवारी दुल्हीबांध पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड
अनूपपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जनसुनवाई के में प्राप्त शिकायत पर अपर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को तहसील कोतमा के लापरवाह दुल्हीबांध पटवारी रणधीर विक्रम प्रताप सिंह पर शिकायत का निराकरण नहीं करने पर 10,000 रुपए
जनसुनवाई करती प्रभारी कलेक्टर


अनूपपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जनसुनवाई के में प्राप्त शिकायत पर अपर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को तहसील कोतमा के लापरवाह दुल्हीबांध पटवारी रणधीर विक्रम प्रताप सिंह पर शिकायत का निराकरण नहीं करने पर 10,000 रुपए का अर्थदंड लगाया है।

अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने बाताया कि 16 दिसंबर 2025 को जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता चंद्रवती यादव, निवासी दुल्हीबांध, तहसील कोतमा द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई थी। जांच में पाया गया कि संबंधित पटवारी रणधीर विक्रम प्रताप सिंह, पदस्थ दुल्हीबांध तहसील कोतमा द्वारा जन आकांक्षा पोर्टल में लंबित शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तथा आवेदक को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया। शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद शिकायत का समाधान न करने पर संबंधित पटवारी पर 10,000 रुपए का अर्थदंड लगाया गया हैं।

प्रभारी कलेक्टर ने 32 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी ने 32 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारयों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम चोई, धनगवां पूर्वी के संतोष कुमार कोल द्वारा ग्राम चोई पडरिया में मूलभूत सुविधाओं की कमी तथा संबंधित भूमि के खसरा नक्शा उपलब्ध न होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम बरबसपुर, पौड़ी चौड़ी, कोतमा के रामचंद्र दुबे द्वारा मुर्रा हिंदुस्तान पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा निर्मित बांध में अत्यधिक जलभराव की समस्या से अवगत कराया गया। तहसील कोतमा के ग्राम सुखीराम पुरी के आवेदक द्वारा कब्जे की भूमि पर अनावेदक द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने की शिकायत की गई। जमुडी तहसील कोतमा के मोहन केवट द्वारा सीमांकन निरस्त कर चकबंदी अभिलेखों में सुधार कराए जाने हेतु आवेदन दिया गया। राजेंद्र ग्राम के पंचम सिंह सहित अन्य सहयोगियों द्वारा मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य में की गई मजदूरी का भुगतान कराए जाने की मांग की गई। ग्राम दुलारा के अयोध्या प्रसाद पटेल द्वारा अनावेदक के द्वारा खेत जोत लेने संबंधी शिकायत एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम छुल्हा, पोस्ट अमगवां की ममता सिंह द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती 2025 में बीपीएल कार्ड अमान्य होने के कारण आवेदन निरस्त किए जाने की शिकायत की गई। इसके अतिरिक्त अन्य आवेदकों द्वारा समग्र आईडी में सुधार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला