सदन में प्रदूषण पर चर्चा से कल फिर भागेगा विपक्ष : सिरसा
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले ग्यारह महीनों में किए गए कार्यों पर पूरी तरह से बहस के लिए
दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान  मंगलवार पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले ग्यारह महीनों में किए गए कार्यों पर पूरी तरह से बहस के लिए तैयार है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आआपा) लगातार बहस से भाग रही है। आज भी सदन छोड़कर निकल गए और मुझे पूरा भरोसा है कि कल भी प्रदूषण पर होने वाली चर्चा से भागेंगे।

उन्होंने कहा कि कल आआपा के विधायक दो-दो लाख रुपये के महंगे मास्क पहनकर आए थे और अपने चेहरे छिपाए हुए थे। जब दिल्ली के लोगों ने उनसे सवाल किया तो आज वे बिना मास्क के सामने आ गए।

मंत्री ने कहा कि यह पूरी नौटंकी आआपा की असलियत को उजागर करती है। ग्यारह वर्षों तक दिल्ली में शासन के बाद इनके नेताओं ने इतना धन इकट्ठा कर लिया है कि उनके विधायक दो-दो लाख रुपये के मास्क पहनकर आते हैं, लेकिन जैसे ही दिल्ली की जनता उनसे हिसाब मांगती है, वे अपने चेहरे से मास्क उतार लेते हैं। कल जो चेहरे छिपाकर आए थे, आज मास्क उतारकर सामने आ गए हैं। यही आआपा का असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा, क्योंकि आआपा की सरकार ने ग्यारह सालों में कभी प्रदूषण नियंत्रण पर ईमानदारी से कोई काम नहीं किया और दिल्ली की जनता को गुमराह किया।

मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्यारह महीनों में प्रदूषण कम करने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि प्रदूषण पर चर्चा हो और यह भी सामने आए कि प्रदूषण के नाम पर आआपा ने क्या-क्या बेइमानियां कीं और कैसे ग्यारह वर्षों तक दिल्ली की हवा को खराब किया गया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आआपा के अन्य विधायकों से फिर अपील की कि वो बहस में हिस्सा लें और चर्चा से भागे नहीं।

मंत्री ने कहा कि अभी भी मौका है कि आआपा स्वीकार करे कि वह ग्यारह वर्षों तक नाकाम रही। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के ग्यारह महीनों के कार्यकाल में ही यदि पिछले दस-ग्यारह वर्षों की तुलना में दिल्ली में सबसे अधिक स्वच्छ दिन देखने को मिले हैं, तो वे वर्ष 2025 में ही देखने को मिले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव