खरगोनः युवा संगम में 117 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
- युवाओं को स्वास्थ्य परामर्श एवं स्वरोजगार योजनाओं की दी जानकारी खरगोन, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में मंगलवार को शासकीय आईटीआई में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जान
खरगोनः युवा संगम


- युवाओं को स्वास्थ्य परामर्श एवं स्वरोजगार योजनाओं की दी जानकारी

खरगोन, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में मंगलवार को शासकीय आईटीआई में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निजी कंपनियों द्वारा कुल 117 युवाओं को रोजगार के लिए प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की एवं आरसेटी खरगोन द्वारा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।

रोजगार मेले का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार, नगर पालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहियों को कुल राशि रुपये 45.3 लाख का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को जागरूक कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा परामर्श एवं स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक धनंजय शुक्ला, शासकीय आईटीआई प्राचार्य विशाल नरगावे, आरसेटी खरगोन निर्देशक रजत अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शर्मा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन शासकीय आईटीआई खरगोन प्रशिक्षण अधिकारी अजय मुजाल्दे द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर