Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
ग्वालियर, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मंगलवार को शांतिनगर एवं शेख की बगिया में पहुँचकर सीवर समस्या के संबंध में निरीक्षण किया और नागरिकों से चर्चा की। सीवर समस्या के त्वरित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शांतिनगर एवं शेख की बगिया में सीवर समस्या के संबंध में प्राप्त सूचना पर मौके पर जाकर अवलोकन किया और निगम के अधिकारियों को सीवर समस्या के निराकरण के लिये तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवर समस्या का निराकरण मेन पॉवर एवं निगम की मशीनरी के माध्यम से तत्परता से कराया जाए। इसके साथ ही बस्ती की सीवर समस्या के स्थायी निदान के लिये भी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने शांतिनगर एवं शेख की बगिया में पेयजल वितरण व्यवस्था के संबंध में भी नागरिकों से चर्चा की। पेयजल वितरण लाइन में जहां भी लीकेज है उसे शीघ्र अतिशीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सीवर समस्या एवं पानी की लाइनों में लीकेज की जो भी शिकायत मिलती है उसका समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराएं।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने भी निरीक्षण के दौरान निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस्ती की सीवर समस्या के निदान हेतु तत्परता से कार्रवाई करें। मेन पॉवर के साथ-साथ निगम की मशीनरी का भी उपयोग कर समस्या का निदान कराएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सीएम हैल्पलाइन अथवा अन्य किसी माध्यम से भी सीवर समस्या, पेयजल समस्या के संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो उसे तत्परता से निराकृत किया जाए। कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी एवं नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर