Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




- मेजबान मध्य प्रदेश ने स्वर्ण पदक के साथ की शानदार शुरुआत
भोपाल, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट सीनियर, जूनियर पुरुष एवं महिला ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया।
चैंपियनशिप के दौरान मेजबान मध्य प्रदेश ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। सीनियर डी-10 मिक्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम ने 9:46.267 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र ने 9:56.146 मिनट के साथ रजत, जबकि पंजाब ने 9:56.555 मिनट के समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंत्री सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में “खेलो एमपी” का आयोजन 12 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का यह मॉडल देश के अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है और हमारा प्रयास है कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनाए। मंत्री सारंग ने भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह के प्रयासों की सराहना भी की।
प्रतियोगिता के पहले दिन दो किलोमीटर की रेस आयोजित की गई। खेल मंत्री सारंग, भोपाल महापौर मालती राय तथा एशियन कैनो फेडरेशन के अध्यक्ष श्री प्रशांत कुशवाहा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर से एक हजार से अधिक खिलाड़ी सहभागिता कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को दो किलोमीटर की शेष फाइनल रेस तथा 500 मीटर की हीट्स एवं फाइनल रेस आयोजित की जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर