मंत्री टंकराम वर्मा ने पीजी कॉलेज धमतरी का किया निरीक्षण
धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)।प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने धमतरी प्रवास के दौरान मंगलवार को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कालेज) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्
पीजी कालेज धमतरी का निरीक्षण करते हुए मंत्री टंकराम वर्मा।


धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)।प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने धमतरी प्रवास के दौरान मंगलवार को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कालेज) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित ला कालेज एवं 200 सीटर डिजिटल लाइब्रेरी के लिए आरक्षित स्थल का अवलोकन किया।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने प्रधानमंत्री उषा योजना के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित अधोसंरचना विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित डिजिटल लाइब्रेरी में ई-बुक्स, ई-जर्नल्स, ऑनलाइन शोध डाटाबेस, स्मार्ट रीडिंग जोन, हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इससे विद्यार्थियों को शोध, स्व-अध्ययन और आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों तक सहज पहुंच मिलेगी।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि ला कालेज की स्थापना से जिले के विद्यार्थियों को विधि शिक्षा के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा के अवसर सुदृढ़ होंगे और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। उन्होंने प्रस्तावित कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन, गुणवत्ता मानकों के पालन तथा आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी।

मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रस्तावित कार्यों की नियमित समीक्षा करने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को जाना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के विकास के लिए मजबूत अधोसंरचना आवश्यक है, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक और तकनीक आधारित सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पवन प्रेमी, एसडीएम पीयूष तिवारी, जनप्रतिनिधि प्रकाश बैस एवं महेंद्र पंडित, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा