आगरमालवाः ओवरहेड टैंक सफाई में निकला गंदा पानी, भोपाल की विशेष टीम करेगी सफाई
आगरमालवा, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद पूरे प्रदेश में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में आगरमालवा कलेक्टर प्रीति यादव ने जिले में पानी की व्यवस्था सुधारने और जल स्रोतो
1 फोटो


आगरमालवा, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद पूरे प्रदेश में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में आगरमालवा कलेक्टर प्रीति यादव ने जिले में पानी की व्यवस्था सुधारने और जल स्रोतों की नियमित सफाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत आगरमालवा नगरपालिका ने शहर की पानी की पाइप लाइनों की मरम्मत के साथ-साथ ओवरहेड वाटर टैंकों की सफाई शुरू कर दी है।

मंगलवार को पुराना अस्पताल चौराहा स्थित ओवरहेड वाटर टैंक की सफाई से इस अभियान की शुरुआत हुई। सफाई के दौरान टंकी से काफी गंदा और बदबूदार पानी निकला। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। लोगों ने बताया कि लंबे समय से टंकियों की नियमित सफाई नहीं हो पाई थी। नगर में कुल 9 ओवरहेड वाटर टैंक हैं, जिनसे पूरे शहर में पानी की सप्लाई होती है। इनमें ईदगाह, मास्टर कॉलोनी, कंपनी गार्डन, काशीबाई स्मारक और वाटर वर्क्स के सामने बने टैंक प्रमुख हैं। अब इन सभी टैंकों की एक-एक कर सफाई कराई जाएगी।

नगरपालिका के सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया कि टंकी की सफाई के लिए भोपाल से एक विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है। सफाई के बाद टैंकों में ब्लीचिंग और क्लोरीन डाली जाएगी, ताकि पानी पूरी तरह सुरक्षित हो सके। यह व्यवस्था सिर्फ एक बार की नहीं होगी, बल्कि समय-समय पर विशेषज्ञ टीम बुलाकर टंकियों की नियमित सफाई कराई जाएगी। जिससे शहर के लोगों को साफ, सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध हो सकेगा, ताकि भविष्य में पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा