धमतरी : सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं में झूमा-झटकी, जाम जैसे हालात
धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)। शहर के व्यस्ततम घड़ी चौक के पास मंगलवार शाम उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब सड़क किनारे सब्जी बेच रहे विक्रेताओं और गोल बाजार की सब्जी विक्रेता महिलाओं के बीच विवाद हो गया। सड़क पर ही सब्जी बिक्री को लेकर दोनों पक्ष आमने-स
घड़ी चौक के पास विरोध जताती हुई गोलबाजार में सब्जी बेंचने वाली महिलाएं।


धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)। शहर के व्यस्ततम घड़ी चौक के पास मंगलवार शाम उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब सड़क किनारे सब्जी बेच रहे विक्रेताओं और गोल बाजार की सब्जी विक्रेता महिलाओं के बीच विवाद हो गया। सड़क पर ही सब्जी बिक्री को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और झूमा-झटकी की नौबत आ गई।

दरअसल, इन दिनों शहर के कई इलाकों में सड़क किनारे सब्जी बेचने का चलन बढ़ गया है। इससे मुख्य बाजार, खासकर गोल बाजार में बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसी को लेकर मंगलवार शाम गोल बाजार की महिला सब्जी विक्रेता घड़ी चौक के पास सब्जी बेच रहे लोगों के पास पहुंच गईं। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और विवाद बढ़ गया।

गोल बाजार की विक्रेता इंदिरा पटेल, काशी, गणेशी, शीला, अंजू, नर्मदा, उमा, अनीता नीमा सहित अन्य महिलाओं का कहना है कि घड़ी चौक के पास सब्जी बिकने से ग्राहक गोल बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनका व्यापार आधे से भी कम रह गया है। उनका कहना है कि जब निगम ने उन्हें गोल बाजार में स्थान दिया है, तो सड़क पर सब्जी बेचने की अनुमति क्यों दी जा रही है।

वहीं, घड़ी चौक के पास सब्जी बेचने वाले रोशन सोनकर, राहुल और सीता सोनकर का कहना है कि नगर निगम द्वारा उन्हें किसी भी स्थान पर व्यवस्थित रूप से जगह नहीं दी गई है। मजबूरी में जहां जगह मिलती है, वहीं अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सब्जी बेच रहे हैं। सस्ती सब्जी बिकने के सवाल पर उनका कहना है कि दाम तय करना विक्रेता पर निर्भर करता है, ग्राहक सस्ता देखकर स्वयं आ जाते हैं। यदि निगम उन्हें वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराए तो वे वहां चले जाएंगे।

चेंबर ऑफ कामर्स धमतरी के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा ने कहा कि नगर निगम की व्यवस्था पूरी तरह विफल नजर आ रही है। निगम को चाहिए कि सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करे और सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से सब्जी बेचने वालों को एक निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित करे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों धमतरी में कलेक्ट्रेट मोड़, रुद्री रोड, रत्नाबांधा रोड, रामबाग सहित कई इलाकों में सड़क किनारे सस्ती सब्जियां बिक रही हैं।सड़क किनारे सस्ती सब्जी मिलने के कारण इस तरह की स्थिति बन रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा