Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले को फूड बास्केट आफ एशिया के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस पहल करते हुए जिला उद्योग केंद्र धमतरी द्वारा एपीईडीए रायपुर के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य से अनाज, ताजे फल-सब्जियां तथा लघु वनोपज के निर्यात अवसरों पर मंगलवार को एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन जिंजर लीफ रेस्टोरेंट धमतरी में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने की। इस अवसर पर उप संचालक कृषि मोनेश साहू, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र लोकपाल खांडेकर, लीड बैंक मैनेजर आईके तिलवानी, उसना राइस एसोसिएशन के चेयरमैन नवीन सांखला, अरवा राइस एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश गोलछा सहित जिले के लगभग 63 उद्यमी, एफपीओ, महिला एफपीओ एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एपीईडीए क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के एसोसिएट अशोक कुमार बोरा ने जिले के निर्यात-उन्मुख खाद्य एवं कृषि आधारित उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गुणवत्ता मानक, एपीईडीए पंजीयन, पैकेजिंग, लाजिस्टिक्स तथा निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए उपलब्ध सब्सिडी एवं इंसेंटिव योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि, धमतरी जिले में कृषि, वनोपज एवं खाद्य प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने जिले को फूड बास्केट आफ एशिया के रूप में पहचान दिलाने के लिए निर्यात को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया और उद्यमियों, एफपीओ तथा महिला समूहों को निर्यात की दिशा में आगे आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र प्रशांत चंद्राकर ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा