भीषण शीतलहर का असर: सरगुजा में कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
अंबिकापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रहित में बड़ा निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए समस
भीषण शीतलहर का असर, स्कूल बंद


अंबिकापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रहित में बड़ा निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए समस्त विद्यालय 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उन्हें ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाया जा सके।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय बंद रहने की अवधि के दौरान सभी शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों को शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह